पूर्णिया. बिहार युवा आयोग के गठन को कैबिनेट से मंजूरी दिए जाने पर युवा जदयू के प्रदेश सचिव सुशांत कुशवाहा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उठाया गया ऐतिहासिक कदम बताया है. उन्होंने विश्वास जताया कि यह आयोग राज्य के युवाओं को सशक्त एवं रोजगार योग्य बनाने और उनकी शिक्षा व कौशल विकास से जुड़ी नीतियों को और प्रभावशाली बनाने में अहम भूमिका निभाएगा. आयोग एक प्लेटफॉर्म की तरह काम करेगा जहां युवा अपनी समस्या, सुझाव और मांगों को रख सकेंगे. इससे सरकार को जमीनी स्तर पर युवाओं की चुनौतियों को समझने में मदद मिलेगी. आयोग युवाओं को खेल, कला, संगीत, और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के अवसर देगा. लीडरशिप ट्रेनिंग, युवा संसद, युवा महोत्सव जैसे कार्यक्रमों से उनमें नेतृत्व कौशल बढ़ेगा. वहीं ड्रग्स, अपराध, कट्टरता, भटकाव जैसी सामाजिक समस्याओं से युवाओं को बचाने में मदद भी मिलेगी. उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ युवाओं को ही बेहतर भागीदारी का मौक़ा मिलेगा बल्कि बिहार के आनेवाले कल को यह एक नई दिशा भी देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

