केनगर. संध्या गश्ती के दौरान केनगर थाना पुलिस ने शराब के नशे में हो हंगामा करते हुए एक युवक को बुधवार की शाम गोकुलपुर चौक के समीप गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति मीरगंज थाना क्षेत्र का बरकोना गांव निवासी 25 वर्षीय मो. अल्फाज है. चिकित्सकीय जांच में अत्यधिक शराब सेवन की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि आवश्यक कार्रवाई करने के बाद गुरुवार को गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

