भवानीपुर. बलिया थानाक्षेत्र के बसंतपुर चिंतामणि उसकावेरी पंचायत के माधवापुर गांव में शराब पीकर हो हंगामा करने वाले युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बलिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि माधवापुर निवासी 25 वर्षीय सुशील मंडल शराब के नशे में गाली गलौज कर रहा था .इसकी सूचना मिलने पर अवर निरीक्षक धणजीत सिंह, सिपाही मनोज कुमार एवं मुकेश कुमार को घटनास्थल पर भेजा गया. पुलिस अभिरक्षा में लेकर ब्रेथ एनालाइजर जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. बलिया थाना कांड संख्या 24/ 25 दर्ज कर सुसंगत धारा के अंतर्गत न्यायिक हिरासत में अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है