भवानीपुर. पूर्णिया- टीकापट्टी एस एच 65 मुख्य मार्ग के विश्वनाथ धर्म कांटा के पास बाइक के संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए उसे भवानीपुर अस्पताल लाया गया. इसका इलाज चिकित्सा पदाधिकारी दो स्नेहा कुमारी, स्वास्थ्य कुर्मी रंजीत कुमार, एएनएम गीता कमारी एवं पिंकी कुमारी द्वारा किया गया. प्राथमिकी इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया . घायल व्यक्ति की पहचान भवानीपुर नगर पंचायत वार्ड संख्या एक निवासी शंकर मंडल का 22 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

