30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया में शुरू हुई कार्यशाला, नवोदित कलाकार लेंगे प्रशिक्षण

नवोदित कलाकार लेंगे प्रशिक्षण

पूर्णिया. रंगमंच और नाट्य कला में नवोदितों को प्रशिक्षण देने के लिए मंगलवार को कार्यशाला की शुरुआत की गयी. इसका आयोजन रंगमिथ और भरत नाट्य कला केन्द्र,भनक द्वारा संयुक्त रुप से किया गया है. यह कार्यशाला आगामी 22 जून तक चलेगी. पूर्णिया के विधायक विजय खेमका ने दीप जला कर इसका विधिवत उद्घाटन किया. मिथिलेश राय, उमेश आदित्य भी साथ थे जबकि कार्यशाला के प्रतिभागी छात्रा से दीप प्रज्ज्वलित कराया. दीप जलाने में गिरिजा नन्द मिश्रा, डॉ के के चौधरी, प्रदीप गुप्ता, प्रियंवद जायसवाल,सत्यदेव प्रसाद और विपुल कुमार सिंह भी साथ रहे. कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए विधायक श्री खेमका ने कहा कि यह कार्यशाला पूर्णिया में नवोदित कलाकारों की तलाश है. कार्यशाला में बीस दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण के बाद बच्चे कला के नये तत्वों को समझने में सक्षम होंगे. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर भी एक कला संस्कृति के केन्द्र की स्थापना का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया है.यहां भी कलाकारों के प्रशिक्षण का कार्य किया जाएगा. भनक के सचिव सह निदेशक, भिखारी ठाकुर सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ रंग विशेषज्ञ उमेश आदित्य ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य नये कलाकारों में रंग चेतना का बोध कराना है. कलाकारों की एक नयी पीढ़ी को तैयार करने की जरूरत है काफी समय से महसूस की जा रही थी. इस कार्यशाला के माध्यम से यह उद्देश्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कार्यशाला स्थल के रूप में किसान भवन उपलब्ध कराने हेतु पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा को धन्यवाद किया. कार्यक्रम का संचालन शशिकांत प्रसाद और कार्यशाला संयोजक मिथुन कुमार कर रहे थे.

प्रतिदिन दो से संध्या छह बजे तक चलेगी क्लास

केन्द्रीय संगीत, नाटक अकादमी सम्मान और भिखारी ठाकुर सम्मान से नवाजे गए मिथिलेश राय ने कहा कि कार्यशाला में शामिल नव कलाकारों को प्रतिदिन दिन के दो बजे से संध्या छह बजे तक कला संस्कृति के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जाएगी. शहर के नामचीन रंगकर्मी और कलाकार बच्चों को प्रशिक्षण देंगे. इस कार्यशाला में शामिल बच्चों द्वारा एक नाटक भी तैयार कराया जाएगा जिसका मंचन पूर्णिया और आसपास के जिलों में किया जाएगा. इस आयोजन में वरिष्ठ रंगकर्मी रामभजन, दीपक कुमार, आदित्य कुमार ने अपना सक्रिय सहयोग दिया. प्रतिभागी कलाकारों में ताहिरा मरियम, मोहम्मद फारुक जमी,वसु कुमारी, बिंदिया कुमारी, मोनिका, खुशी,नीरज, सुहानी, मुस्कान,शालू, श्वेता, संध्या,हिमालय, सुमित, इरफान खान, रौनक, विशाल और समृद्धि की उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel