पूर्णिया. बुधवार को हीरा बेन मोदी स्मृति दिवस के अवसर पर जिला क्रीड़ा मैदान में पांच दिवसीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, सदर विधायक विजय खेमका, नगर निगम की उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. अपने संबोधन में उप महापौर श्रीमती गुप्ता ने कहा क्रिकेट न केवल हमारे देश बल्कि पूरे विश्व का एक महत्वपूर्ण खेल है.यह हमारे सामाजिक एकता और सौहार्द के ख्याल से भी महत्व रखता है. खेल से हमारा मन और सेहत दोनों ही स्वस्थ रहता है. श्रीमती गुप्ता ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा आप अपने खेल को मन लगाकर खेलें और राष्ट्रीय स्तर तक अपने-अपने माता-पिता गांव जिला के साथ पूरे बिहार का नाम रोशन करें. इस क्रिकेट टूर्नामेंट में आमंत्रित अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह,पंकज बैठा, भाजपा जिला मंत्री मीनाक्षी सिन्हा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष अर्चना साह, भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज सिंह, कस्बा भाजपा नेता राजेश यादव जी के अलावा टूर्नामेंट संयोजक कमेटी के अनुपम सिंह, आयुष मिश्रा आदि उपस्थित थे. इसके संयोजक प्रदेश कीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी शिवम भारद्वाज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है