पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय 47 बिहार बटालियन एनसीसी की टीम सीएटीसी कैंप हेतु भागलपुर रवाना हुई. प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉक्टर ) अनंत प्रसाद गुप्ता ने टीम को रवाना करते समय अपने संबोधन में कहा कि एकता और अनुशासन हमें इन एनसीसी कैडेट से सीखना चाहिए. चाहे राष्ट्र प्रेम की भावना हो ,राष्ट्रहित की बात हो अथवा सामाजिक दायित्व निर्वहन की बात हो, हर समय एनसीसी के कैडेट्स आगे रहते हैं. इन्होंने अपने जोश और जज्बे से पूर्णिया महिला महाविद्यालय का मान बढ़ाया है. प्रधानाचार्य ने सभी को सुखद सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी. एनसीसी आफिसर डॉ नीतू कुमारी ने यह विश्वास जताया कि हमारे एनसीसी कैडेट्स एकता और अनुशासन के मूल मंत्र को कभी नहीं भूलेंगे. अपने अनुभव से महाविद्यालय की अन्य छात्राओं को भी लाभान्वित करेंगे. कैडेट्स को विदा करते समय इतिहास विभाग के डॉक्टर राकेश रोशन सिंह , अर्थशास्त्र विभाग के डॉक्टर संजय कुमार दास, डॉक्टर प्रमोद कुमार , भौतिकी विभाग की डॉक्टर अंकिता श्रीवास्तवा, बीसीए विभाग के उत्तम कुमार मिश्रा ,हिंदी विभाग की डॉक्टर प्रेरणा, कैडेट प्रियदर्शनी, लकी, आकांक्षा ,शबनम ,काजल ,कोमल, रिंकी ,नैना ,मधु ,नीतू ,शिवानी, साक्षी शामिल थे. सभी कैडेट्स को शुभ यात्रा एवं शुभकामनाएं सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के तरफ से दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

