पीड़ित महिला ने साइबर थाने में दिया आवेदन
पूर्णिया. साइबर अपराधी ने विदेश से अवैध तरीके से पहुंचे कूरियर की जानकारी देकर एक महिला को भयादोहन किया और पांच बार में कुल एक लाख 80 हजार रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित महिला केहाट थाना क्षेत्र के महाराजी हाता निवासी मंटू रॉय की पत्नी आर्निका रॉय ने मामले के संबंध में साइबर थाना में आवेदन दिया है. साइबर थाना में आवेदन देने से पूर्व महिला ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज की है. पीड़ित महिला ने बताया कि बीते 28 नवंबर की रात में वाट्सएप कॉल आया. अज्ञात व्यक्ति द्वारा कहा गया कि आपका यूके से अवैध तरीके से कुरियर पहुंचा है. इसमें डायमंड की अंगूठी है, छह हजार डॉलर, आइ-फोन समेत 40-45 लाख रुपये का सामान है. कुरियर छुड़ाने के लिए रुपये भेजने की बात कह कर उन्हें कार्रवाई होने की धमकी दी. कहा कि अगर रुपये देकर कूरियर नहीं रिसीव करेंगी, तो आपके घर सीबीआइ वाले पहुंच जाएंगे. ऐसा नहीं करने पर आपको 18 साल की सजा होगी. इस बात से वह डर गयी. अज्ञात व्यक्ति शनिवार की रात से रविवार दोपहर तक मोबाइल अलग-अलग नंबर से वाट्सएप कॉल करके डराता रहा. इसके बाद उसने शनिवार 29 नवंबर 2025 से रविवार दोपहर तक एक बार 10 हजार रुपये, तीन बार 35-35 हजार रुपये एवं एक बार 65 हजार रुपये के साथ कुल एक लाख 80 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया. वहीं इस मामले में साइबर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मनीष चंद्र यादव ने बताया कि 1.80 लाख रुपये ठगी का आवेदन मिला है. इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

