10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पानी प्लांट के रात्रि प्रहरी को किया अधमरा, भागलपुर रेफर

भागलपुर रेफर

कसबा. थाना क्षेत्र के मुंशीलाल आर्य महाविद्यालय के पास एक रात्रि प्रहरी को अज्ञात अपराधियों ने जान से मारने की नीयत से हमला कर अधमरा कर दिया और सड़क किनारे फेंक दिया. उसके सिर पर धारदार हथियार या लोहे की रॉड से गहरा वार किया गया था. वही घटनास्थल पर घायल रात्रि प्रहरी का मोबाइल, चादर और एक पर्स मिला है. साथ ही वहां एक अज्ञात व्यक्ति की काले रंग की चप्पल भी बरामद हुई है, जो हमलावरों के होने की आशंका जतायी जा रही है. वही घायल रात्रि प्रहरी की साइकिल मौके से गायब थी. घटना को लेकर घायल रात्रि प्रहरी की मां ने एसपी कार्यालय में आवेदन दिया है. घायल युवक की पहचान कसबा हनुमानपूरी मोहल्ला निवासी रविंद्र ठाकुर के 27 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में रात्रि प्रहरी की मां कविता देवी ने बताया कि मोनू कुमार अंचल कार्यालय के समीप स्थित अश्विन पानी प्लांट में रात्रि गार्ड के रूप में कार्यरत है. मंगलवार की रात वह घर से खाना खाकर अपनी साइकिल से ड्यूटी के लिए निकला था. बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने उसे एमएल आर्य कॉलेज के समीप लहूलुहान और अधमरी स्थिति में पाया. स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से घायल मोनू को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा में भर्ती करवाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पूर्णिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. स्थिति में सुधार न होते देख डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया , जहां उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है. कविता देवी ने बताया कि मामले को लेकर एसपी कार्यालय में आवेदन देकर अभियुक्तों और उनके साथियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel