पूर्णिया. कोसी- सीमांचल के करीब 75 हजार छात्र-छात्राओं को पूर्णिया विवि में नामांकन शुरू होने का इंतजार है. दरअसल, हाल में ही इन छात्र-छात्राओं के बारहवीं का परीक्षाफल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने घोषित किया है. परीक्षाफल घोषित होने के बाद अब ये छात्र पूर्णिया विवि के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिले को लेकर उत्साहित हैं. चूंकि नये कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने यह संकल्प लिया है कि पूर्णिया विवि में कक्षाएं समय पर प्रारंभ होंगी. ऐसे में यह संभावना है कि इसी महीने यूजी में दाखिले को लेकर पूर्णिया विवि ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दे. जानकारों का मानना है कि अन्य बोर्ड के रिजल्ट की प्रत्याशा में पूर्णिया विवि करीब 80 फीसदी सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू करता है तो वह एक जुलाई से यूजी सेमेस्टर वन की कक्षा प्रारंभ कराने में भी सक्षम होगा. आमतौर पर अन्य बोर्ड के रिजल्ट के इंतजार में नामांकन लंबा खींच जाता है. यूएमआइएस सेवा में यदि कोई त्रुटि होती है तो यूजी नामांकन समाप्त होते-होते सेमेस्टर की अवधि ही बीत जाती है. इसलिए विवि प्रशासन के लिए यह चुनौती है कि इस बार वह समय रहते नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दे. गौरतलब है कि पिछले साल पूर्णिया विवि ने सीमांचल के 34 कॉलेज में यूजी में नामांकन के लिए आवेदन लिए थे. आखिर-आखिर में चार और कॉलेज को मान्यता मिलने से सीटें बढ़ गयीं. इस बार भी करीब 10 कॉलेज को संबद्धता देने के लिए आवश्यक जांच चल रही है. अगर नामांकन के दौरान ही इन कॉलेजों को संबद्धता मिल जाती है तो यूजी में सीटों की संख्या 50 हजार के पार हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

