पूर्णिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के आदेशानुसार मंगलवार को बनमनखी अनुमंडल के सभा कक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में मतदान सम्पन्न कराया गया. उक्त मतदान कार्यक्रम मे प्रेक्षक के रूप मे अपर समहर्ता भू -हदबंदी रामेश्वर राम भी शामिल थे. इस मतदान कार्यक्रम मे कुल 35 पंचायत समिति सदस्यों द्वारा अपना-अपना मतदान किया गया. इसमें पंकज कुमार पटेल को 10 मत तथा रविन्द्र यादव को सर्वाधिक 25 मत प्राप्त हुआ. चुनाव की प्रक्रिया नियमानुकूल एवं शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

