पूर्णिया. आसन्न विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश एवं मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियों के तहत के नगर प्रखंड अंतर्गत कसबा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या दो के प्राणपटी मध्य विद्यालय, पूरब भाग के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण ‘ग्राम चौपाल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य स्थानीय मतदाताओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना और यह सुनिश्चित करना है कि ‘एक भी मत न छूटे.’यह जागरूकता कार्यक्रम विशेष रूप से आशा फैसिलिटेटर, आशा कार्यकर्ता, सेविका और जीविका समूह की महिलाओं के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया. इन जमीनी स्तर की कार्यकर्ताओं ने गांव के लोगों, विशेषकर महिला मतदाताओं को, लोकतंत्र में उनके एक वोट की शक्ति और स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में उनकी सहभागिता के बारे में विस्तार से समझाया गया. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियों के तहत संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा लगातार विभिन्न प्रकार कि गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में डीपीएम जीविका की अगुवाई में बीतेे गुरुवार को भवानीपुर प्रखंड अंतर्गत, रघुनाथ पुर पंचायत रानी सीएलएफ द्वारा कैंडल मार्च एवं शपथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदान का महत्व एवं जिम्मेदारी के बारे में जानकारी दी गई. इसके साथ ही मतदाताओं को जागरूक किया गया कि 11 नवंबर 2025 को अपने मतदान केंद्र पर जा कर शत-प्रतिशत मतदान करें और लोकतंत्र का सम्मान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

