बैसा . विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में सुधार लाने हेतु अमौर विधानसभा के बैसा प्रखण्ड के विभिन्न मतदान केंद्रों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आंगनबाड़ी सेविकाएं कर रही हैं. इसमें आमजनों एवं नये मतदाताओं को वोट के अधिकार तथा वोट के महत्व पर जागरूकता रैली,संध्याकालीन चौपाल, दीवार लेखन ,प्रभातफेरी,डोर टू डोर भ्रमण ,चुनावी पाठशाला आदि के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. बूथ संख्या 332, 243, 318,319,330, 241, 328, 253 323, 286, 200, 207,208,307 पर ,खासकर गतिविधियां करायी जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

