8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यातायात नियमों का उल्लंघन करना पुलिस अधिकारियों को पड़ा महंगा

यातायात नियमों का उल्लंघन करना अब भारी पड़ सकता है. चाहे आप सामान्य नागरिक हों या फिर अधिकारी, चालान कटने से बच नहीं सकते.

परिवहन विभाग के एमवीआइ, पटना में पदस्थापित डीएसपी व दो थानाध्यक्षों के वाहनों पर लगा जुर्माना

पूर्णिया. यातायात नियमों का उल्लंघन करना अब भारी पड़ सकता है. चाहे आप सामान्य नागरिक हों या फिर अधिकारी, चालान कटने से बच नहीं सकते. हालिया वर्षों से जिले में पुलिस द्वारा समय-समय पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता रहा है. इस दौरान कभी यह नहीं सुना गया होगा कि किसी प्रशासनिक या पुलिस पदाधिकारी के वाहनों पर जुर्माना लगा हो, लेकिन हाल के दिनों में यातायात नियमों के उल्लंघन में न केवल कई अधिकारी लपेटे में आये, बल्कि उनपर जुर्माना भी लगाया गया.

इस वर्ष अक्टूबर महीने में वाहन जांच के दौरान परिवहन विभाग के एक एमवीआइ, पटना में पदस्थापित एक डीएसपी एवं दो थानाध्यक्षों के वाहनों पर जुर्माना किया गया है. यह जुर्माना पुलिस द्वारा इस्तेमाल हैंडहेड मशीन एवं हाइवे पेट्रोलिंग के दौरान किया गया है.

यातायात थानाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय ने बताया कि हाल के महीने में उन्हें किसी न किसी तरह से वाहन जांच के दौरान नौ हजार रुपये के जुर्माना का मैसेज उनके मोबाइल पर प्राप्त हुआ है. इसकी भरपाई उन्हें करनी पड़ेगी. मंगलवार को यातायात थाना पहुंचे परिवहन विभाग के एमवीआइ निरंजन कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा उनके बाइक नंबर जेएच 09 एए 6630 पर 2500 रुपये का जुर्माना दिवाली के दिन में तब कर दिया गया, जब वे बाइक से भट्ठा बाजार के कालीबाड़ी चौक पहुंचे थे. उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी थी, तभी किसी पुलिस द्वारा बाइक की फोटो खींच कर जुर्माना कर दिया गया. उन्होंने कहा कि अत्यधिक भीड़ के कारण उन्हें बाइक हटा लेने का मौका नहीं दिया गया. वहीं यातायात थानाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय ने बताया कि ओवरस्पीड को लेकर कसबा थानाध्यक्ष ज्ञानरंजन के स्कार्पियो वाहन पर हाइवे पेट्रोलिंग के दौरान दो हजार रुपये का जुर्माना किया गया है. उन्होंने बताया कि अमौर एवं जलालगढ़ थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग की टीम कार्यरत है. कसबा थानाध्यक्ष के निजी वाहन के जलालगढ़ थाना क्षेत्र में जुर्माना हुआ है. उन्होंने बताया कि पटना में पदस्थापित डीएसपी राम विलास पासवान के चार चक्का वाहन पर लाइन बाजार में जुर्माना हुआ है. वे पूर्व में केहाट थाना के प्रभारी भी रह चुके हैं. उन्होंने बताया कि सड़क पर अवैध तरीके से पार्क किये गये वाहनों के नंबर के आधार पर जुर्माना किया जा रहा है. यह जुर्माना हैंडहेड मशीन के द्वारा किया जाता है.

जिले में 51 हैंडहेड मशीन

जिले में वाहनों के जुर्माना के लिए 51 हैंडहेड मशीन उपलब्ध करायी गयी है. इनमें आठ हैंडहेड मशीन यातायात पुलिस को दी गयी है, शेष अन्य थानों की पुलिस द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इनमें बाइक चालक के हेलमेट एवं सभी वाहनों के कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच हो रही है. किसी प्रकार की कमी होने पर चालान कटना तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel