10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चक पंचायत में गुणवत्ता की अनदेखी आरोप लगा ग्रामीणों ने रोका सड़क निर्माण

जलालगढ़

जलालगढ़. ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से एक करोड़ 56 लाख की लागत से बन रही चक पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 11 में एनएच 27 बैसा सीमा टोल से डिग्गी पोखर तक सड़क निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप लगाते हुए नाराज ग्रामीणों ने काम को रोक दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पक्की सड़क निर्माण कार्य दो दिन पहले ही शुरू हआ है. लेकिन सड़क का निर्माण ठीक से नहीं किया जा रहा है. आरोप है कि सड़क बनाने में अलकतरा का बहुत कम प्रयोग किया जा रहा है. ऐसे में सड़क बनते ही उखड़ने लगी है. मामले में संवेदक अजय कुमार मंडल ने बताया कि सड़क की अच्छी से सफाई करवायी जा रही है. जितनी सड़क में खामियां मिली हैं उसे फिर से बनवाया जाएगा. इस बाबत ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता दुर्गा प्रसाद सिंह ने बताया कि सड़क के निर्माण में लगे संवेदक को सख्त निर्देश दिया है कि वह सड़क पर मिट्टी की अच्छे से सफाई करने के बाद ही निर्माण कार्य दोबारा शुरू करे. बताया कि ग्रामीण द्वारा जो आरोप लगाया गया है वह गलत है. संवेदक द्वारा कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं किया जाता है तो विभागीय कार्यवाही की जायेगी. साथ ही निर्माण किये जा रहे सड़क में जितनी खामियां है उनको दूर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel