शिविर लगाकर सिलीगुड़ी से आये डॉ मितेश ने मरीजों को किया मुफ्त जांच पूर्णिया. रविवार को वेरीकोज के मरीजों के इलाज व परामर्श को लेकर एक कैम्प का आयोजन किया गया. इसमें सिलीगुड़ी के प्रसिद्ध डॉ. मितेश कुमार ने मरीजों की जांच की. इस शिविर का उद्देश्य वेरिकोज वेन से पीड़ित लोगों को मुफ्त परामर्श और जांच की सुविधा प्रदान करना था, ताकि वे उचित इलाज प्राप्त कर सकें. इसका आयोजन लाइन बाजार स्थित प्रसिद्ध रोग विशेषज्ञ सह समाज सेवी डॉ. देवी राम के क्लिनिक में आयोजित किया गया. यह शिविर वेरिकोज वेन के मरीजों के लिए एक उम्मीद की किरण दिखाई दी. इसमें मरीजों को जांच व परामर्श के अलावा मुफ्त में अल्ट्रासाउंड भी किया गया. शिविर के दौरान डॉ मितेश कुमार ने मरीजों की जांच की और उन्हें वेरिकोज वेन के इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी.साथ ही डॉ मितेश ने मरीजों को लेजर इलाज की प्रक्रिया, इसके लाभ और जोखिमों के बारे में बताया. मरीजों की जांच के बाद मरीजों को डॉ कुमार ने उन्हें उचित इलाज की सलाह दी. डॉ मितेश कुमार ने बताया कि वेरीकोज किसी किसी को जन्म के समय से भी होता है और किसी को चोट लगने की वजह से भी होता है. कई गर्भवती महिला को गर्भावस्था के समय भी समस्या आती है. खास तौर पर ट्रैफिक पुलिस या सेल्स मैन को इस तरह की समस्या ज्यादा होती है. वैसे मरीजों को काम के दौरान प्रयास करना चाहिए कि बीच-बीच में समय निकालकर दो से तीन घंटा बैठ जायें. हमेशा खड़ा ना रहें तो उन्हें राहत मिल सकता है. उन्होंने बताया कि पहले इसका इलाज ऑपरेशन से किया जाता था. इसमें मरीज को काम छोड़कर रेस्ट लेना पड़ता था और पैरों में ऑपरेशन का दाग भी दिखता था किंतु अब इन सभी समस्याओं से निजात मिल गया है. अब वेरिकोज वेन का इलाज लेजर के द्वारा किया जाता है जिसमें मरीज को किसी प्रकार का पैर में दाग नहीं दिखता है और बिना ऑपरेशन का लेजर द्वारा उसे समाप्त कर दिया जाता है. या प्रक्रिया दो-तीन घंटे का है. सिलीगुड़ी से पूर्णिया पहुंचे डॉ. मितेश कुमार ने कहा कि शिविरका मुख्य उद्देश्य वेरिकोज वेन के बारे में जागरूकता फैलाना और लोगों को इसके इलाज के विकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान करना.इस शिविर के आयोजन से वेरिकोज वेन से पीड़ित लोगों को उचित इलाज प्राप्त करने में मदद मिली और उन्हें अपने स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

