केनगर. केनगर थाना पुलिस ने एक किराने की दुकान में हुई चोरी के एक मामले में एक चोर के निशानदेही पर दो चोर को गिरफ्तार कर लिया.अपर थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोर थाना क्षेत्र के ही बनभाग चुनापुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या- 1 स्थित बनभाग कब्रिस्तान टोला निवासी समीम का 24 वर्षीय पुत्र मो. अफताब एवं मो. कासिम उर्फ चिचो का 23 वर्षीय पुत्र मो. हासिम है. उन्होंने बताया कि बीते 20 सितम्बर 2025 की शाम करीब 7 बजे थाना क्षेत्र के ही बनभाग उत्तर टोला निवासी जमाल उद्दीन का पुत्र मो. नेहाल के एक किराने की दुकान में चोरी हुई थी. जहां ग्रामीणों ने एक टीन सरसों तेल चुराकर भाग रहे चोर बनभाग पश्चिम टोला निवासी मो. सुलेमान का 22 वर्षीय पुत्र मो. वसीम को खदेड़ कर पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

