पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र के चांदी पंचायत के पैकागोला के ठाकुरबारी मंदिर से संगमरमर की दो मूर्तियों की बीती रात चोरी हो गयी. चोरी गयी मूर्तियों में बजरंगबली की मूर्ति व ठाकुर बाबा की मूर्ति शामिल हैं. घटना के संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि जांच की जा रही है. जल्द से जल्द चोरों की पहचान कर गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा. इधर, मामले को लेकर चांदी पंचायत के मुखिया पति पिंटू वर्मा ने बताया कि रविवार की सुबह गांव के कुछ लोग पूजा करने ठाकुरबाड़ी मंदिर गए थे. जहां मंदिर का ताला टूटा हुआ देखा और मंदिर में स्थापित मूर्ति नहीं होने से आहत होकर इसकी सूचना हमलोगों को दी. ग्रामीणों की सूचना पर जिला पार्षद राजीव सिंह, मुखिया पति पिंटू वर्मा एवं अन्य प्रबुद्धजन मंदिर पहुंचे तो पाया कि संगमरमर से बनी बजरंगबली की मूर्ति व ठाकुर बाबा की मूर्ति नहीं है. साथ ही मंदिर परिसर में लगे घंटी व मोटर भी गायब पाया गया. इसके बाद घटना की जानकारी मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम को दी गयी. मौके पर मुफस्सिल थाना के एसआई मणिलाल बैठा, कयूम खान दलबल के साथ पहुंचकर चोरी की घटना की जांच में जुट गए. जिला पार्षद राजीव सिंह, मुखिया पति पिंटू वर्मा ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों की पहचान कर गिरफ्तार करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

