बैसा (पूर्णिया). प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दोहमुनी गांव निवासी संतोष कुमार राय एवं दरोगी लाल राय के घर में बीती रात्रि लगभग 6 बजे शाम को अचानक आग लगने के कारण लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवारों में संतोष कुमार राय एवं दरोगी लाल राय ने बताया कि आग कैसे लगी, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है.आग लगने के साथ ही भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई. जैसे – तैसे ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया तब तक दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे.अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बहुत बड़ी अनहोनी घटना घटित हो सकता था. आग पर काबू पाते पाते घर में रखा सामान, बर्तन, फर्नीचर, अनाज, मवेशी, दो आवासीय घर समेत लगभग 2 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश महासचिव हाजी नाहीद गनी ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मिले एवं अंचल प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

