बीकोठी. प्रखंड के सुखसेना पूर्व पंचायत के वार्ड संख्या 11 सभागाछी गांव में बुधवार को खाना बनाने के दौरान लगी आग से दो परिवार के दो घर एवं उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया . इस संबंध में अंचलाधिकारी मोहन कुमार शर्मा ने बताया कि हल्का कर्मचारी के जांचोपरांत पीड़ित परिवार को नियमानुसार सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी. जानकारी के अनुसार सुखसेना पूर्व पंचायत के वार्ड संख्या 11 सभागाछी गांव निवासी हीरा मंडल की पत्नी प्रियंका देवी चूल्हे पर खाना बना रही थी. खाना बनाने के दौरान आग बगल में रखे जलावन में पकड़ ली. जलावन में लगी आग फैलने लगी. पीड़ित परिवार के लोग आग बुझाने में जुटे लेकिन आग और भयावह होकर बगल के गुड्डू मंडल के एक घर को भी आगोश में लेने लगी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन आग पर काबू पाते पाते दोनों परिवार के दोनों घर मे रखा अनाज, कपड़ा, फर्नीचर, कागजात,जेवरात सहित सभी सामान जलकर राख हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

