पूर्णिया. सड़क किनारे बात कर रहे एक व्यक्ति का मोबाइल बाइक सवार बदमाशों ने झपटमारी कर भागने लगा. पीड़ित व्यक्ति के तत्काल पुलिस को सूचना देने और शोर मचाने के बाद दोनों बदमाशों को काफी मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया. घटना बुधवार की शाम जेल चौक स्थित ग्रीन पार्क के पास हुई. पकड़े गये बदमाशों में मरंगा थाना क्षेत्र के विकास नगर का सूरज कुमार एवं बांका जिले के अमरपुर का अजय कुमार शामिल है. पुलिस द्वारा पीड़ित व्यक्ति भागलपुर जिले के नवगछिया खरीक निवासी नयन नितिन की छीनी गई मोबाइल के साथ एक अन्य मोबाइल भी बरामद किया गया है. नयन नितिन ने बताया कि वह बस स्टैंड से टोटो से लाइन बाजार डॉक्टर के पास अपना इलाज करवाने जा रहा था. टोटो से ग्रीन पार्क के पास उतरा और अपने मोबाइल से बात करने लगा. इसी दौरान बाइक पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति ने सामने पास आकर उसके हाथ से मोबाइल झप्पटा मारकर भागने लगा. दोनों बाइक सवार व्यक्ति में से आगे बैठे व्यक्ति ने उजला भूरा रंग का टी शर्ट एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने हरा रंग का शर्ट पहन रखा था. इतने ही मे एक व्यक्ति से मोबाइल मांग कर स्थानीय थाना को सूचना दिया और भागते हुये बदमाशों का पीछा करने लगा. तभी सामने से पुलिस वाहन आ रही थी. पुलिस वाहन को देखकर बाइक सवार दोनों व्यक्ति अपनी बाइक सड़क के किनारे खड़ी कर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से आस्था मंदिर के सामने गिरिजा चौक से पश्चिम के ओर आने वाली रास्ता के किनारे पुलिस के घेरे में ले लिया गया. पकडाये व्यक्ति से एक एक मोबाइल बरामद हुआ. इस संबंध में नयन नितिन के द्वारा के हाट थाना में आवेदन देने के बाद पकड़ाये दो दोनों बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

