पूर्णिया. बाइक सवार दो बदमाशों ने पानी का मोटर दिखाने के नाम पर दुकानदार को चकमा देकर मोटर लेकर फरार हो गये. घटना मंगलवार की दोपहर आर एन साह चौक स्थित न्यू मार्केट के पास साक्षी टूल्स नाम के दुकान पर हुई. घटना के बाद दुकान के बाहर राहगीरों की भीड़ लग गयी. पीड़ित दुकानदार अजय कुमार ने बताया कि दो युवक बाइक से उनके दुकान पर पहुंचे. एक युवक बाइक स्टार्ट कर रखा था, जबकि दूसरा दुकान पहुंचकर पानी का पंप मोटर दिखाने को कहा. इसके बाद उसे दुकान से मोटर निकालकर दिखाया गया. इसके बाद बदमाश ने मौका देख हाथ में मोटर लेकर बाइक की ओर दौड़ा और स्टार्ट बाइक पर बैठकर तेजी से आर एन साह चौक की ओर भाग गया. दुकानदार ने बताया कि जब वे बाइक का पीछा करते शोर मचाने लगे, तबतक दोनों बाइक सवार आंखों से ओझल हो गये. उन्होंने बताया कि मोटर लेकर भागे दोनों बदमाशों में एक की उम्र लगभग 28 वर्ष और दूसरे की उम्र 19 वर्ष होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

