केनगर (पूर्णिया). केनगर थानाक्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत अंतर्गत एनएच 107 गोदाम के पास सोमवार की संध्या लगभग पांच बजे सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति घायल है. जानकारी के अनुसार, गोकुलपुर चौक से पश्चिम गोदाम के पास बाइक सवार तीनों व्यक्तियों को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी थी. बहन के घर निपनिया से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ. मृतकों में बिठनौली पश्चिम पंचायत के वार्ड छह बनियापट्टी गांव निवासी जगरनाथ राम का 23 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार एवं बिरौली, रूपौली के संजीव कुमार, पिता विनोद साह शामिल हैं. वहीं शंभू राम पिता अनिल राम, वार्ड 10 कचहरी बलुआ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेजा गया. इस मामले को लेकर केनगर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि दो व्यक्तियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है, जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा गया है. इधर, मृतक नीतीश राम की पत्नी खुशबू कुमारी ने बताया कि दोपहर दो बजे अपनी बहन के घर निपनिया बाइक से गए थे. वापस आने के क्रम में गोकुलपुर चौक से पीछे गोदाम के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

