पूर्णिया. कटिहार मोड़ टीओपी पुलिस ने एक देशी पिस्टल एवं 52 जिंदा कारतूस के साथ दो हथियार कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में सदर थाना क्षेत्र के आनंद नगर खुश्कीबाग का अरविंद राय एवं अब्दुल्ला नगर का विकास कुमार है. रविवार को एसपी कार्तिकेय शर्मा ने मरंगा थाना में बताया कि हथियार के गोली का कारोबार करता था. शनिवार को कटिहार मोड़ टीओपी के रात्रि गश्ती दल पदाधिकारी सअनि रजनीश कुमार अब्दुल्ला नगर स्थित कटिहार मोड़ से बेलौड़ी जाने वाली सड़क पर वाहन जांच कर रहे थे. वाहन जांच होता देख एक ग्लैमर बाइक पर सवार एक युवक भागने का प्रयास किया, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. नाम पता पूछने पर पकड़ाये युवक ने अपना नाम अरविन्द कुमार राय साकिन आनन्द नगर खुश्कीबाग बताया. पकड़ाये युवक एवं बाइक की तलाशी लेने पर डिक्की से एक देशी पिस्तौल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ. बरामद सभी सामानों को जब्त करते हुए पकड़ाये अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर विकाश कुमार साकिन अब्दुल्ला नगर थाना सदर के घर से 50 राउंड जिन्दा कारतूस बरामद करते हुए उन्हे गिरफ्तार किया गया.एसपी ने बताया कि इस सम्पूर्ण कार्रवाई में कटिहार मोड टीओपी के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है