केनगर. बीते 24 सितंबर 2025 की शाम केनगर थाना क्षेत्र की काझा पंचायत के काझा बनिया पट्टी गांव में आगजनी के मामले में पुलिस ने सोमवार की रात थाना कांड से फरार चल रहे दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त थानाक्षेत्र के ही काझा बनिया पट्टी गाव निवासी 60 वर्षीय उमेश पाल व 35 वर्षीय राजेश कुमार पाल हैं जिन्हें सोमवार की रात गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को आवश्यक कार्रवाई करने के साथ ही न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि बीते 24 सितंबर 2025 की संध्या करीब साढ़े सात बजे वादी उमेश महलदार के एक घर को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा कर जला दिया गया था. इसे लेकर वादी उमेश महलदार द्बारा 25 सितंबर 2025 को केनगर थाना में आवेदन देकर उमेश पाल, सुरेश पाल, राजेश पाल, जीवछ पाल, मुकेश पाल, सुवेश पाल, हिमांशु पाल सहित 7 लोगों के विरुद्ध कांड 239/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराकर नामजद अभियुक्त बनाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

