जलालगढ़. एनएच 27 के पश्चिमी लेन पर गुरुवार सुबह को पूर्णिया से अररिया जा रहा बीआर 05 जीबी 5848 नम्बर का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें किसी के कोई हताहत होने की की जानकारी नहीं मिली. ट्रक में बिस्किट लदा हुआ था. बताया गया कि गुरुवार सुबह करीब 7 बजे ट्रक जलालगढ़ फ्लाईओवर के ऊपर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक चालक कुंदन कुमार ने बताया कि गुलाबबाग से बिस्किट लोड कर अररिया के रानीगंज को जा रहा था. वहीं एनएच के फ्लाईओवर की डिवाइडर पर चक्का चला गया जिससे ट्रक पलट गया. ट्रक के पलट जाने से एनएच के पश्चिमी लेन पर आवाजाही कुछ देर बंद हो गई. मौके पर जलालगढ़ थाना के पुअनि बंशभूषन कुमार सदल बल घटनास्थल पर मौजूद थे. अन्य वाहनों की मदद से ट्रक को खड़ा कर पुलिस ट्रक को जब्त कर थाना ले गई. इसके बाद एनएच के इस लेन पर आवाजाही शुरू हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है