धमदाहा. सरसी थानांतर्गत चंपावती काली मंदिर के समीप स्टेट हाईवे 77 पर सोमवार की सुबह सात बजे एक ट्रक और कंटेनर में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. इस टक्कर में जहां ट्रक का अगला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं कंटेनर एक गड्ढे में पलट गया. यह हादसा एक बाइक सवार को बचाने में हुआ. हादसे में ट्रक और कंटेनर के चालक बुरी तरह जख्मी हो गये, जिसे पुलिस ओर ग्रामीणों की मदद से पूर्णिया अस्पताल भेजा गया. बताया गया कि कंटेनर महाराष्ट्र से नेपाल जा रहा था और बालू लदा ट्रक कोयला लेकर भागलपुर जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

