पूर्णिया. केनगर थाना क्षेत्र के चेथरिया पीठ के पास टोटो सवार बदमाशों ने एक यात्री के साथ मारपीट कर छिनतई की वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद बदमाश घायल यात्री को सड़क किनारे बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया. राहगीरों की मदद से उसे गंभीर अवस्था में जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है. जख्मी की पहचान सरसी थाना क्षेत्र के बग्घी बरेना निवासी राम नारायण साह (55 वर्ष), पिता खखरु साह के रूप में हुई है. घायल मजदूर पिछले कई वर्षों से पंजाब में रहकर मजदूरी करता है. परिजनों के अनुसार घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह लंबे समय से बाहर कमाने गया था. कई माह बाद रविवार शाम घर लौट रहा था. शाम लगभग 6:30 बजे पूर्णिया जंक्शन स्टेशन पहुंचा. उसके पास कपड़ों और जरूरी सामान से भरा बैग था. वह बनमनखी जाने के लिए ऑटो की तलाश रहा था. इसी दौरान टोटो पर सवार तीन-चार युवकों ने उन्हें जबरन अपने साथ बैठा लिया और बनमनखी छोड़ने का हवाला देकर स्टेशन से बाहर ले गया. कुछ दूरी तय करने के बाद चेथरिया पीठ के पास आरोपियों ने हमला कर दिया और बुरी तरह मारपीट करते हुए बैग, मोबाइल फोन और लगभग छह हजार रुपये नकद छीन लिया. सूचना मिलते ही परिवार वाले अस्पताल पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

