पूर्णिया पूर्व . पूर्णिया पूर्व प्रखंड के चांदी पंचायत स्थित लोहिया नगर प्रगतिशील किसान शशि भूषण सिंह के खेत में बुधवार को एक दिवसीय परिभ्रमण कार्यक्रम में आत्मा, कटिहार कृषि विभाग की ओर से 45 महिला एवं पुरुष कृषक एवं दो पदाधिकारी सुभाष कुमार, राकेश कुमार पहुंचे. किसान शशि भूषण सिंह के काला धाना बेबी कार्न एवं सब्जी उत्पादन के विषयों पर प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण कराया गया. वही किसान शशि भूषण सिंह ने बताया कि कृषि विभाग आत्मा कटिहार के 45 किसानों की एक टीम हमारे खेत में काला धाना बेबी कार्न एवं सब्जी उत्पादन के विषयों पर जानकारी ली. फसलों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया एवं किस विधि से खेती करें उसके बारे में प्रशिक्षण दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

