23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

124 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

बनमनखी

प्रतिनिधि, बनमनखी . स्मैक के साथ तीन तस्कर को सरसी के लिबरी पुल से गिरफ्तार करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. स्मैक की खेप पूर्णिया से सरसी आ रही थी. इस सूचना के आलोक में एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव, अपर थानाध्यक्ष आयुष राज की पुलिस टीम ने यह उपलब्धि हासिल की. एसडीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुलिस टीम ने सीओ अजय कुमार रंजन के साथ लिबरी पुल सरसी के पास वाहन जांच के क्रम में दो स्मैक तस्कर टिकू यादव साकिन दुर्गास्थान सरसी एवं मो.अनवर, साकिन सरसी वार्ड नंबर 18 दोनों थाना सरसी को कुल 101.68 ग्राम स्मैक बाउन सुगर, एक अपाचे मोटरसाइकिल एवं 03 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया .दोनों अभियुक्तों के निशानदेही पर सरसी वार्ड नंबर 06 में छापेमारी कर पवन कुमार यादव को 23.25 ग्राम स्मैक एवं 1898 रुपया नगद के साथ गिरफ्तार किया गया. टिंकू यादव का आपराधिक इतिहास रहा है .पूर्व में छिनतई को लेकर सरसी थाना कांड संख्या 127/19, मादक पदार्थ तस्करी को लेकर सरसी थाना काड सं 48/24, मादक पदार्थ तस्करी को लेकर सरसी थाना कांड सं० 75/24 दर्ज है.वहीं मो.अनवर पर छिनतई में श्रीनगर थाना कांड संख्या 07/24 दर्ज है. जबकि पवन कुमार यादव भी मादक पदार्थ तस्करी में सरसी थाना कांड संख्या 194/21, शराब तस्करी मामले में उत्पाद थाना कांड संख्या 102/21 में जेल जा चुका है. छापेमारी दल में सीओ अजय कुमार रंजन, थानाध्यक्ष मनीष चन्द्र यादव, अपर थानाध्यक्ष आयुष राज, सअनि रितेश कुमार, सिपाही मो. सादिक हुसैन, सिपाही राजरंजन, सिपाही नितिन कुमार, सिपाही चंदन कुमार ठाकुर आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel