केनगर. विशेष समकालीन अभियान के तहत चम्पानगर थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात अलग अलग मामले में तथा अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर तीन नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अनुपम राज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र के ही नगर पंचायत चम्पानगर के वार्ड संख्या- 13 स्थित चरैया रहिका सहनी टोला निवासी 35 वर्षीय पिंटू सहनी एवं वार्ड संख्या- 9 स्थित महतो टोला निवासी 40 वर्षीय मनोज महतो और 55 वर्षीय भवेश महतो है. बताया कि पिंटू सहनी के विरुद्ध गांव के ही वादी ने बीते साल 3 अक्टूबर 2025 को कांड संख्या-130/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराकर नामजद आरोपी बनाया था . वही दूसरी ओर मनोज महतो एवं भवेश महतो के विरुद्ध भी गाव के ही वादी ने 23 दिसम्बर 2024 को थाना कांड संख्या 125/2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराकर नामजद आरोपी बनाया था. न्यायालय के आदेशानुसार सभी नामजद गिरफ्तार आरोपी को शनिवार को आवश्यक कार्रवाई करने के बाद न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

