बीकोठी. रघुवंशनगर थानाक्षेत्र के औरलाहा पंचायत के बालुटोला नवटोलिया वार्ड 12 में गुरुवार की देर रात आग लगने से तीन परिवारों के एक-एक घर जलकर राख हो गये. घटना रात करीब 12:30 बजे की बतायी जा रही है पीड़ित मंगल ऋषिदेव ने बताया कि अलाव की चिंगारी से अचानक आग भड़क उठी.जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग तेजी से फैल गयी और देखते ही देखते मंगल ऋषि, उनके पुत्र बाजो ऋषि एवं पुत्री सागो देवी के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि परिजन जान बचाने में ही लगे रह गए और घर के अंदर रखा कोई भी सामान निकाल नहीं सके. इस अगलगी में घर में रखा सारा सामान, अनाज, कपड़ा, एक बकरी, दो साइकिल, लगभग पांच हजार रुपये नकद एवं दो मोबाइल फोन पूरी तरह से जलकर खाक हो गये.घटना की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी शंभू कुमार मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई की. इधर, हादसे के बाद से पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से राहत उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि पीड़ितों को जल्द सहायता मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

