बैसा. प्रखंड के सिरसी पंचायत के सिरसी हाट टोला गांव में बीती रात्रि लगभग 7 बजे अचानक आग लगने के कारण तीन परिवारों को लाखों का नुकसान हो गया है. पीड़ित परिवारों में मो सोहीद, मो अजीजुल एवं मो साबिर आलम शामिल हैं. पीड़ित परिवारों ने बताया कि आग कैसे लगी,अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है परंतु आग लगने के साथ ही भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई. जैसे-तैसे स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. तब तक लगभग एक लाख से अधिक रुपए की संपति जल कर राख हो गयी. वहीं समाजसेवी मो फिरोज आलम ने अंचल प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

