केनगर. केनगर प्रखंड के काझा पंचायत के बनियापट्टी गांव स्थित सत्संग भवन परिसर में संतमत सत्संग का शुभारंभ किया गया. प्रवचन के माध्यम से हरिद्वार से आए हुए ज्ञान स्वरूप बाबा ने कहा कि जिस प्रकार हम लोग प्रत्येक दिन भोजन करने से पहले बर्तन को मांजते हैं. शरीर को रगड़ रगड़कर धोते हैं नहाते हैं. फिर भोजन करते हैं .यह हमारे रोज का रूटीन है ऐसा करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है. उसी प्रकार प्रत्येक दिन मन को भी मांजना जरूरी है क्योंकि मन के ऊपर चढ़ा हुआ मैल अगर साफ नहीं होगा तो मन स्वस्थ कैसे रह सकता है .इसमें तरह-तरह के विकार आएंगे तथा काम, क्रोध, लोभ, मोह, मत्सर जैसी भयानक बीमारियां अंदर तक घर कर जाएगी. जिसे बाद में हटाना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा और यह सफाई वर्ष में नहीं महीनों में नहीं हफ्तों में नहीं प्रत्येक दिन करने की आवश्यकता है. पूज्य गुरु महाराज ज्ञानस्वरूप बाबा एवं सुरेंद्र बाबा ने काझा बनिया पट्टी के काझा बनिया पट्टी विद्यालय के सामने सत्संग भवन में आयोजित तीन दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग के पहले दिन गुरुवार को आयोजित प्रथम पाली में उपस्थित श्रद्धालुओं को सत्संग का महत्व समझाया. गुरुवार की शाम को प्रथम बैठक तथा शुक्रवार सुबह को द्वितीय बैठक रविवार शाम को तृतीय बैठक एवं शनिवार सुबह बेला को अंतिम और चतुर्थ बैठक आयोजित की जाएगी.इस सत्संग की सफलता के लिए स्थानीय सत्संगी भाइयों मे उमेश यादव, दिलीप यादव, दिवाकर यादव, सदानंद शर्मा, केदार यादव, जगन्नाथ यादव, हीरालाल यादव, प्रमोद शर्मा, शशि शेखर यादव, दिलीप शाह आदि तत्पर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

