पूर्णिया. शुक्रवार को श्रम संसाधन विभाग पूर्णिया के तत्वावधान में जिला पदाधिकारी, पूर्णिया की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा पूर्णिया प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न दुकानों, प्रतिष्ठान, होटल, रेस्टोरेन्ट, ढ़ावा और गैरेज में धावादल द्वारा बाल श्रम विमुक्ति को लेकर सघन निरीक्षण किया गया. टीम का नेतृत्व श्र.प्र.प., पूर्णिया अमन प्रकाश कर रहे थे. टीम में शामिल संबंधित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमरनाथ यादव, श्रप्रपदा,डगरूआ आकाश कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, श्रीनगर आदित्य कुमार, श्र0प्र0पदा0, अमौर,जिला- पूर्णिया एवं अन्य सहयोगी के रूप में मो. सज्जाद, बचपन बचाओ ,प्रयास जैक सोसाइटी के सदस्य तीर्की एवं पुलिस बल के सहयोग से शहर के भारत जलपान शुद्ध शाकाहरी निरामिष भोजनालय, पूर्णिया में कार्यरत 03 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया. सभी को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द कर दिया गया. दोषी नियोजकों के विरुद्ध बाल श्रमिक एवं किशोर (प्रतिषेध एवं विनियमन), 1986 के अन्तर्गत एफआइआर दर्ज करते हुए नियोजकों पर प्रति बाल श्रमिक 20,000 से 50,000 (बीस हजार से पचास हजार तक ) का जुर्माना की वसूली की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

