9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में जल्द खुलेगा तीसरा खादी मॉल, यहां जानिए बिक्री होने वाले उत्पादों की विस्तृत जानकारी

Khadi Mall in Bihar:  राज्य सरकार द्वारा खादी और ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के के लिए पूर्णिया जिले में राज्य का तीसरा खादी मॉल बनाया जा रहा है. यह मॉल पूर्णिया जिले के भट्टी चौक क्षेत्र में 6.64 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है.

Khadi Mall in Bihar: राज्य सरकार द्वारा खादी और ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के के लिए पूर्णिया जिले में राज्य का तीसरा खादी मॉल बनाया जा रहा है. यह मॉल पूर्णिया जिले के भट्टी चौक क्षेत्र में 6.64 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. इसका निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है.

जनता के लिए जल्द खुलेगा मॉल

पूर्णिया में बन रहा यह खादी मॉल तीन मंजिला होगा और इसका कुल क्षेत्रफल 14,633 वर्गफुट होगा. इसका निर्माण कार्य अब तक लगभग 60% पूरा हो चुका है. इसका निर्माण कार्य तेज गति से पूरा कर इसे जनता के लिए खोलने की योजना है. विभाग ने इसकी जानकारी अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल के माध्यम से भी दिया है.

इन वस्तुओं की होगी बिक्री

जानकारी के अनुसार इस मॉल में खादी वस्त्रों के अलावा हस्तनिर्मित उत्पाद, ग्रामोद्योग से संबंधित वस्तुएं, हर्बल उत्पाद, प्राकृतिक सौंदर्य प्रसाधन और स्थानीय शिल्पकारों की कलाकृतियां बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी. इससे न सिर्फ बुनकरों और ग्रामीण उद्यमियों को बाजार मिलेगा, बल्कि शहरी ग्राहकों तक ग्रामीण उत्पादों की पहुंच भी बढ़ जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मॉडल के रूप में विकसित होगा यह मॉल

पूर्णिया जिले का यह खादी मॉल पूर्वी बिहार के लिए एक मॉडल के रूप में विकसित हो रहा है. इससे पूर्णिया के साथ-साथ सीमावर्ती जिलों के कारीगरों को भी लाभ मिलेगा. बता दें कि इससे पहले पटना और मुजफ्फरपुर में दो खादी मॉल पहले से ही है. राज्य सरकार का उद्देश्य है कि इन खादी मॉलों के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं. साथ ही खादी उत्पादों की ब्रांडिंग को नई पहचान मिले.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन 10 शहरों को मिलेगी जाम से मुक्ति, स्थायी समाधान को जल्द शुरू होगा सर्वे

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel