केनगर. केनगर थानाक्षेत्र के बिठनोली पूरब पंचायत अंर्तगत वार्ड 5 इस्लामपुर-कोठीघाट सड़क के किनारे गोदाम में शनिवार की रात चोरों ने चोरी करने का असफल प्रयास किया. सुरक्षा गार्ड में तैनात अब्दुल समद ने बताया कि गो ग्रीन कम्पनी के मकई गोदाम की सुरक्षा में रात में लगे हुए थे. सुबह करीब 3.00 बजे गोदाम के पीछे से खट-खट की आवाज सुनाई दी. तब पीछे की ओर देखने गए तो देखे 4-5 व्यक्ति गोदाम में लगे शटर का ताला तोड़ रहे हैं. इसका विरोध किये तो उनलोगो ने हमला कर दिया और लोहे की रड से मारपीट करने लगे. हो हल्ला सुनकर साथ रह रही पत्नी नजमुन आरा आयी तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. इस क्रम में उसने एक अपराधी की पहचान इस्लामपुर गांव निवासी 30 वर्षीय मो. हातिम के रूप में की. अन्य 4 व्यक्ति की नही पहचान पाए. मारपीट करने के बाद सभी व्यक्ति वहां से भाग गए.इसके बाद गोदाम मालिक मो. संजर को फोन कर सूचना दी. इसके बाद हमारे साथ घायल पत्नी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केनगर में उपचार कराया गया. थाने में लिखित शिकायत की है. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि आवेदन मिला है जिसकी जाच करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

