धमदाहा. धमदाहा में एसडीओ अनुपम ने सोमवार को लगातार निरीक्षण करते हुए कई जगहों पर सख्त कार्रवाई की. शिक्षा व्यवस्था से लेकर खाद-बीज बिक्री तक हर स्तर पर जांच कर लापरवाही सामने आते ही कार्रवाई भी तुरंत की गयी. एसडीओ ने सबसे पहले मध्य विद्यालय धमदाहा एवं मध्य विद्यालय कुकुरौन मकतब का निरीक्षण किया. जांच में अनियमितता पाये जाने पर संबंधित प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया, जबकि एक शिक्षक शशि शेखर मौके पर अनुपस्थित पाए गए, जिसके बाद एसडीओ ने अगली सूचना तक वेतन बंद करने का आदेश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया. इसके बाद एसडीओ मध्य विद्यालय धमदाहा हाट पहुंचे, जहां बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन में कीड़ा मिलने की शिकायत की जांच की. निरीक्षण के दौरान भोजन सामग्री का स्टोरेज बेहद अव्यवस्थित मिला. एसडीओ ने यह भी पाया कि विद्यालय प्रधान विजय शंकर चौधरी बिना लिखित सूचना के अनुपस्थित थे. इस पर सख्त रुख अपनाते हुए उनका वेतन रोकने का आदेश जारी किया. साथ ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया.
शिकायत पर खाद-बीज की दो दुकानें सील
विद्यालय निरीक्षण के बाद एसडीओ ने धमदाहा प्रखंड के संतोष खाद-बीज भंडार व वैष्णवी खाद-बीज भंडार का औचक निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद लाभुकों ने दुकानदारों पर खाद-बीज के अधिक मूल्य वसूली का आरोप लगाया. शिकायतों की पुष्टि होने पर प्रशासन ने दोनों दुकानों को तुरंत सील कर दिया. साथ ही विस्तृत जांच के लिए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

