हरदा. कामाख्या स्थान ओपी क्षेत्र के सहरा पंचायत के सीमाना टोला निवासी त्रिवेणी साह ने कामाख्या ओपी में सुवेश स्वर्णकार साकिन सहरा के विरुद्ध घर में आग लगाने व मारपीट करने को लेकर आवेदन दिया है. उन्होंने आवेदन में बताया कि रविवार को लगभग 12 बजे रात्रि घर में आग लगा दी. रोकने पर गालीगलौज व मारपीट पर उतारू हो गया. घटना के दूसरे दिन जब त्रिवेणी साह कजरा हाट सब्जी लाने गये तो आरोपित सुवेश स्वर्णकार ने अपने घर के समीप पकड़कर उन्हें बंधक बना लिया. जैसे यह घटना की जानकारी स्थानीय वार्ड सदस्य गोपाल साह को मिली, उन्होंने आरोपित के घर से त्रिवेणी साह को मुक्त कराया .वही कामाख्या स्थान ओपी प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि त्रिवेणी साह ने आवेदन दिया है .वही ग्रामीण गुरु सोरेन , फूचो साह ,चंदन साह , तल्लू किस्कू आदि ने बताया कि आरोपित सुवेश स्वर्णकार दो वर्ष पहले भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था जिसे लेकर पंचायत हुई थी और आर्थिक दंडित भी किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

