10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतगणना के दिन पूर्णिया कॉलेज व आस्था मंदिर जानेवाली सड़क रहेगी बंद

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025

पूर्णिया.बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत 14 नवम्बर शुक्रवार को जिले के सभी सात विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना कार्य जिला स्कूल एवं पूर्णिया कॉलेज परिसर में किया जाना निर्धारित है. मतगणना के दौरान भारी संख्या में राजनीतिक कार्यकर्ताओं, प्रत्याशियों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों की आवाजाही की संभावना को देखते हुए शहर क्षेत्र में सुचारू, सुरक्षित एवं नियंत्रित यातायात सुनिश्चित करने के लिए यातायात व्यवस्था गई है.

प्रतिबंध की समयावधि

-14 नवम्बर को प्रातः 5 बजे से रात्रि 12 बजे तक कुछ मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

-पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने से पूर्णिया कॉलेज चौक होते हुए रंगभूमि मैदान आने वाली सड़क.

– आस्था मंदिर से जिला स्कूल के मुख्य द्वार के सामने से खीरू चौक जाने वाली सड़क.

वैकल्पिक मार्ग

-खीरू चौक से जिला स्कूल होते हुए आस्था मंदिर की ओर आने वाले वाहन लखन चौक होते हुए चित्रवानी सिनेमा के रास्ते से आरएन साह चौक एवं फोर्ड कंपनी चौक की ओर जा सकेंगे.

-पूर्णिया कॉलेज के मुख्य द्वार से रंगभूमि मैदान होते हुए थाना चौक एवं गिरजा चौक की ओर आने वाले वाहन मधुबनी बाजार एवं जनता चौक से डीआईजी चौक के रास्ते गिरजा चौक की ओर जा सकेंगे.

पार्किंग व्यवस्था

निर्वाचन कर्मियों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं अधिकृत प्रत्याशी प्रतिनिधियों के वाहनों के लिए पृथक पार्किंग स्थल. 1. रंगभूमि मैदान (निर्धारित स्थल). 2. आस्था मंदिर से आर.एन.साह जाने वाली लेन के बाईं तरफ, (निर्धारित स्थल). आम नागरिकों या समर्थकों को इन क्षेत्रों के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर वाहन खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी

आम जनता से अपील

-अनावश्यक रूप से मतगणना केंद्रों की ओर न जायें.

-पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग, डायवर्जन व साइनबोर्ड का पालन करें.

-भीड़-भाड़ एवं अफवाहों से बचें तथा प्रशासन का सहयोग करें.

-किसी भी असुविधा या आपात स्थिति में यातायात पुलिस हेल्पलाइन से संपर्क करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel