13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनईपी 2020 में विशेषकर छात्राओं को सशक्त बनाने की अपार संभावनाएं : प्रो अनंत

पूर्णिया महिला महाविद्यालय में मंगलवार को समाजशास्त्र विभाग की ओर से ‘एनईपी 2020 और भारत में कौशल विकास’ विषय पर एकदिवसीय संगोष्ठी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों तथा इसके कौशल-आधारित, बहुविषयक और समावेशी शिक्षा की प्राथमिकता को रेखांकित किया गया.

– पूर्णिया महिला महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग की ओर से ‘एनईपी 2020 और भारत में कौशल विकास’ विषय पर एकदिवसीय संगोष्ठी पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में मंगलवार को समाजशास्त्र विभाग की ओर से ‘एनईपी 2020 और भारत में कौशल विकास’ विषय पर एकदिवसीय संगोष्ठी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों तथा इसके कौशल-आधारित, बहुविषयक और समावेशी शिक्षा की प्राथमिकता को रेखांकित किया गया. इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि एनईपी 2020 कौशल-आधारित, समावेशी और मूल्यपरक शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों विशेषकर छात्राओं को सशक्त बनाने की अपार संभावनाएं प्रदान करता है. उन्होंने शिक्षक व छात्राओं को नीति-आधारित शैक्षणिक सुधारों से सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए प्रेरित किया, ताकि समग्र विकास और राष्ट्र निर्माण को बल मिल सके. समाजशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. चिन्मयी मोहंती ने उच्च शिक्षा संस्थानों की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने दर्शाया कि किस प्रकार रोजगारपरक शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण व नवाचार को बढ़ावा देकर राष्ट्रीय विकास लक्ष्यों के अनुरूप छात्रों को तैयार कर सकते हैं. वहीं डॉ उषा शरण ने समकालीन सामाजिक व आर्थिक चुनौतियों के समाधान के लिए शिक्षा में कौशल विकास के समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया. संगोष्ठी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ राकेश रोशन सिंह ने समाजशास्त्र विभाग की शैक्षणिक उत्कृष्टता और शिक्षा व कौशल विकास के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel