प्रतिनिधि, हरदा. केनगर प्रखंड के सतकोदरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के निज निवास पर इफ्तार का आयोजन हुई. पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि रमजान में इफ्तार से आपसी प्रेम और भाईचारा प्रदर्शित होता है. सतकोदरिया के हबीब, शईद, अलीनगर के मो. बदरुद्दीन, कालू मरर, राशिद, कोला से डॉ शकूर, मंजूर आलम, कासीम, हाजी अयस अली समेत रोजेदार, बिमल प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया युगल हांसदा,हरदा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष रमेश प्रसाद मेहता, जोना हांसदा,अजय गोस्वामी, तार किशोर यादव आदि शरीक हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

