कहा- बेटी की शादी में आर्थिक तंगी नहीं बनेगी बाधा, हर संभव की जायेगी मदद पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव केनगर प्रखंड के लोहजर गां गयेजहां बीते दिनों आगलगी की भयावह घटना में 6 परिवारों के घर जल गये थे.सांसद ने सबसे पहले घर गंवा चुके लोगों की व्यथा सुनी और मौके पर ही आग से हुई क्षति का जायजा लिया. इस दौरान पीड़ित परिवारों ने बताया कि आग ने सब कुछ निगल लिया.कपड़ा, दाल-चावल, जरूरी कागजात से लेकर बच्चियों की शादी के लिए वर्षों से जुटाया गया सामान तक. सांसद पप्पू यादव ने प्रभावित महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को ढांढस बंधाते हुए आश्वासन दिया कि इस मुश्किल समय में वे पूरी मजबूती के साथ हर परिवार के साथ खड़े हैं. सांसद पप्पू यादव ने मानवता के नाते अपनी ओर से प्रत्येक पीड़ित परिवार को 10-10 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की और बर्तन, कपड़ा, दिया. कहा कि यह राशि केवल राहत का एक छोटा प्रयास है; असली लक्ष्य इन परिवारों को दोबारा सामान्य स्थिति में लाना है. सांसद ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से भी कहा कि राहत और पुनर्वास की सरकारी प्रक्रियाओं को तेजी से आगे बढ़ायी जाये. इसके साथ ही सांसद पप्पू यादव ने विशेष रूप से उन परिवारों की पीड़ा समझी जिनकी बेटियों की शादी का सामान पूरी तरह नष्ट हो गया. उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार की बेटी की शादी में आर्थिक तंगी बाधा नहीं बनेगी. इस अवसर पर उन्होंने स्पष्ट तौर पर भरोसा दिलाया कि शादी के समय उन्हें व्यक्तिगत रूप से हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. अंत में सांसद ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि आग के वास्तविक कारणों की जांच कर पीड़ितों को जल्द मुआवजा उपलब्ध कराया जाए. इस मौके पर सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, मो सोयेब, आशीष यादव मो साजीद, संगम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

