30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने किसानों को पौधा देकर किया सम्मानित

पूर्णिया

पूर्णिया. विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत जिला कृषि विभाग द्वारा पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के महेंद्रपुर कोऑपरेटिव सभागार में एक विशेष चौपाल का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक विजय खेमका ने प्रगतिशील किसानों को एक पेड़ मां के नाम पर पौधा देकर सम्मानित किया. इस मौके पर विधायक श्री खेमका ने कहा कि एनडीए सरकार किसानों के लिए समर्पित है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक पद्धति से खेती कर किसान कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर रहे हैं. चौपाल में मौजूद कृषि पदाधिकारियों द्वारा किसानों को जानकारी दी गई कि उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है. इसके तहत खेती के लिए आवश्यक यंत्रों पर अनुदान भी प्रदान किया जा रहा है. उन्नत बीज ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के सिद्धांत पर किसानों के घर तक पहुंचाया जा रहे हैं. विधायक श्री खेमका ने कृषि निर्देशित किया कि किसानों को खाद, बीज और दवाएं निश्चित और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराएं. इस मौके पर पशुपालकों को पशु बीमा, बीमारी का उपचार और मुफ्त दवाओं की सुविधा की जानकारी दी गई. विधायक ने कहा कि जिला कृषि विभाग चौपालों के माध्यम से गांव-गांव जाकर किसानों को कम खर्च में उन्नत खेती के लिए जागरूक कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel