पूर्णिया. नशे से दूरी स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी, नशा मुक्ति के इन्हीं नारों के साथ कसबा प्रखंड के सबदलपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय तालझाड़ी के बच्चों ने विद्यालय के शिक्षकों के साथ रैली निकालकर लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया. विद्यालय के प्रधान शिक्षक सुमित भारती ने जानकारी दी कि विभागीय निर्देश के आलोक में बुधवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं और शिक्षकों के द्वारा आम जनों के बीच नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रभात फेरी निकाली गई. स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने शपथ ली कि वे जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे और दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे.साथ ही संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया और संविधान की रक्षा का संकल्प दोहराया गया. 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था. इसलिए इस दिन हर वर्ष संवैधानिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प लेते हुए हम संविधान दिवस मनाते हैं. इस अवसर पर शिक्षक मो वसीम अख्तर,मो जफर आलम,मो सरफराज आलम, रूखसाना परवीन,शमा परवीन,शहर बानो,नगमा परवीन,मुसर्रत यासमीन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

