धमदाहा. पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संदीप कुमार ने अनुमंडल कार्यालय के समीप निर्माणाधीन 20 कोर्ट भवन व्यवहार न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया. निर्माण स्थल पर पहुंचते ही न्यायाधीश ने भवन निर्माण की बारीकियों पर विशेष ध्यान दिया. उन्होंने भवन निर्माण विभाग के एसी कमलेश कुमार से निर्माण से संबंधित विस्तृत जानकारी ली. एसी ने भवन के स्वीकृत नक्शे, पार्किंग, मुख्य कोर्ट बिल्डिंग, सड़क मार्ग, आवासीय व्यवस्था आदि की पूरी रूपरेखा प्रस्तुत की. मुख्य न्यायाधीश ने निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए परिसर को हरा-भरा बनाने पर जोर दिया.उन्होंने ग्रीन पार्क क्षेत्र में फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाने का सुझाव दिया और यह भी स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य के दौरान परिसर में लगे बड़े, पुराने पेड़ों को हर हाल में सुरक्षित रखा जाए. निरीक्षण के क्रम में न्यायाधीश ने आधे बने भवन के समीप दो आम के पौधे का रोपण भी किया. इसके बाद वे अनुमंडल कार्यालय स्थित व्यवहार न्यायालय पहुंचे, जहां एनुअल निरीक्षण 2025 के तहत कानून-व्यवस्था तथा न्यायिक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. अंत में न्यायाधीश का धमदाहा अधिवक्ता संघ में औपचारिक स्वागत किया गया. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामाकांत झा ने उन्हें बुके भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर जिला जज कन्हैया जी चौधरी, अवर न्यायाधीश शैलेश कुमार, धमदाहा एसडीओ अनुपम, बीएसपी संदीप गोल्डी, बीडीओ प्रकाश कुमार, सीओ कुमार रविंद्र नाथ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

