बैसा/अमौर. अमौर प्रखंड मुख्यालय के तियरपारा पंचायत में जल्द ही प्रवेश द्वार बनेगा. मुखिया राजेश कुमार विश्वास ने योजना को लेकर जानकारी दी. मुखिया राजेश कुमार विश्वास ने बताया कि पंचायत के साथ गांव की पहचान व सौंदर्य में वृद्धि के उद्देश्य से यहां प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है. आने-जाने वाले लोगों को पंचायत व गांव की गरिमा का अनुभव होगा. यह केवल एक ढांचा नहीं, बल्कि पंचायत की पहचान व सांस्कृतिक महत्व को दर्शाने वाला प्रतीक है. प्रवेश द्वार के निर्माण पर लगभग 10 लाख रुपये लागत आएगी. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा राज्य के सभी पंचायत में स्वागत द्वार यानि प्रवेश द्वार का निर्माण की योजना चलायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

