पूर्णिया. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बिजेंन्द्र यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों ने हमें स्तब्ध कर दिया है. कांग्रेस पार्टी, जो हमेशा गरीबों, किसानों और मजदूरों की आवाज रही है, इस चुनाव में महज 6 सीटों पर सिमट गई. यह न केवल कांग्रेस की हार है, बल्कि बिहार की जनता की इच्छा की हार है. हमलोगो ने 61 सीटों पर पूरे जोश के साथ चुनाव लड़ा, लेकिन परिणाम बताता है कि कहीं न कहीं बड़ी साजिश हुई है. पूर्णिया जिले की बात करें तो यहां की जनता ने कांग्रेस को प्यार दिया, लेकिन परिणामों में वह दिखाई नहीं दे रहा. हमारी सीटों पर वोटों की गिनती में गड़बड़ी हुई है. मैं मांग करता हूं कि सभी ईवीएम की वीवीपैट स्लिप्स की 100% जांच हो. यदि जरूरी हो, तो पुनर्मतदान कराया जाए. हम कोर्ट जाएंगे, सड़कों पर उतरेंगे, लेकिन चुप नहीं बैठेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

