10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रथम सप्ताह में सहकारिता विभाग ने क्रय किये 500 एमटी धान

14 प्रखंडों में किया गया है 122 समितियों का चयन

14 प्रखंडों में किया गया है 122 समितियों का चयन

पूर्णिया. सहकारिता विभाग द्वारा जिले में पहली नवम्बर से धान की खरीद शुरू कर दी गयी है. यह खरीद 28 फरवरी तक की जायेगी. धान की खरीद के लिए 14 प्रखंडों में कुल 120 पैक्सों और 2 व्यापार मंडलों का चयन किया गया है. विभाग ने किसानों के साधारण धान के लिए 2369 रुपये तथा ग्रेड A धान के लिए 2389 रूपये प्रति क्विंटल दर का तय की है. निबंधित रैयत किसानों के लिए खरीद की अधिकतम सीमा 250 क्विंटल जबकि गैर रैयत निबंधित किसानों के लिए अधिकतम सीमा 100 क्विंटल निर्धारित किया गया है. विभाग ने क्रय शुरू होने के एक सप्ताह के अन्दर 10 प्रखंडों में 73 किसानों से कुल 556.900 मीट्रिक टन धान की खरीद कर ली है जबकि चार प्रखंडों बैसा, बायसी, धमदाहा और के.नगर में फिलहाल धान की खरीद अभी शुरू नहीं हुई है. विभाग का कहना है कि जल्द ही इन प्रखंडों में भी धान की खरीद शुरू हो जायेगी. ———प्रखंड का नामकी गयी धान की खरीद अमौर 0.100 मीट्रिक टन बैसा 0.000 मीट्रिक टनबैसी 0.000 मीट्रिक टन

बनमनखी 26.500 मीट्रिक टनबडहरा कोठी 124.350 मीट्रिक टनभवानीपुर 36.800 मीट्रिक टनडगरुआ 8.500 मीट्रिक टनधमदाहा 0.000 मीट्रिक टन जलालगढ़ 124.825 मीट्रिक टनकसबा 172.125 मीट्रिक टन कृत्यानंद नगर0.000 मीट्रिक टन पूर्णिया पूर्व 30.200 मीट्रिक टन रुपौली 20.300 मीट्रिक टन श्रीनगर 13.200 मीट्रिक टन बोले अधिकारी सहकारिता विभाग ने सभी 14 प्रखंडों में अपने पैक्सों और व्यापार मंडलों के माध्यम से 1 नवम्बर से धान की खरीद शुरू कर दी है. अबतक कुल दस प्रखंडों में धान की खरीद हुई है अभी धान की फसल की कटायी किसानों द्वारा की ही जा रही है उम्मीद है जल्द ही शेष चार प्रखंडों में भी किसान निर्धारित क्रय केन्द्रों पर अपनी पैदावार लेकर बिक्री के लिए पहुंचेंगे. धान उपलब्ध करने वाले किसानों को 48 घंटे के अंदर उनके खाते में धान की राशि का भुगतान कर दिया जाएगा.

अजीत कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel