बिहार संयुक्त शिक्षक संघ की बैठक में किया गया फैसला पूर्णिया. बिहार संयुक्त शिक्षक संघ की पूर्णिया जिला संघ की एक बैठक जिलाध्यक्ष दीपक सिंह भदौरिया के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ. इसमें जिला कमेटी एवं प्रखंड कमेटी के सभी संघीय पदधारक एवं सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में विशिष्ट शिक्षकों का सेवा निरंतरता, विशिष्ट,बीपीएससी,प्रधान शिक्षक का बकाया अंतर वेतन भुगतान,शेष बचे विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण, बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एवं आवास भत्ता,नियमित सत्र वाले को विरमन तिथि से प्रशिक्षित वेतन,छठे चरण में बहाल शिक्षकों का बकाया वेतन,ससमय वेतन भुगतान आदि समस्याओं पर चर्चा की गयी. भदौरिया ने बताया कि विशिष्ट शिक्षक को जनवरी 2025 से ही वेतन संरक्षण का लाभ सहित वेतन मिलना था मगर अक्टूबर 2025 से इसका लाभ मिलना शुरू हुआ है. इस कारण जनवरी 2025 से सितंबर 2025 तक अंतर वेतन बकाया है. इसका एरियर के रूप में भुगतान होना है. साथ ही स्थानांतरण वाले दर्जनों शिक्षकों का वेतन निर्धारण नहीं हो पाया है. बैठक में इन समस्याओं पर चर्चा उपरांत सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया गया कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर विभाग को अवगत कराया जाए इसके उपरांत भी अगर समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं होता है तो एक आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही यह भी फैसला लिया गया कि दिसम्बर माह में बचे प्रखंड में संगठन का विस्तार किया जाएगा. इस बैठक में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष चंदन कुमार साह,जिला उपाध्यक्ष विजय कुशवाहा,मोहम्मद मुज्जमिल,शादाब अनवर,जिला कार्यालय सचिव संजीब कुमार, जिला मीडिया प्रभारी राकेश रोशन,प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार,अबु बकर सिद्दीक,जाबिर अख्तर, सचिव जुबेर अनवर,मो. रईसुद्दीन, कोषाध्यक्ष मनु शेखर, जमील अख्तर, अभिनंदन कुमार मंडल, मो. असद रज़ा, रामु दास, मो.जफर अंसारी,राहुल गुप्ता आदि सदस्यों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

